top of page
Writer's pictureVishwa Sahitya Parishad

विश्व-इतिहास की पहली मुख्यधारा की संस्कृत फ़िल्म अहम ब्रह्मास्मि का वर्ल्ड प्रीमीयर.


सैन्य विद्यालय के यशस्वी छात्र एवं सनातनी राष्ट्रवादी फ़िल्मकार,लेखक,निर्देशक एवं अभिनेता मेगास्टार आज़ाद इन दिनों लंदन में हैं।अपनी कालजयी सिनेमाई कृति अहम ब्रह्मास्मि का वर्ल्ड प्रीमीयर करने जा रहे हैं। भारतीय सभ्यता-संस्कृति एवं सनातन भारत के गौरव का बखान करनेवाली मेगास्टार आज़ाद की कृति अहम ब्रह्मास्मि को भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुनरुत्थान के दर्पण के रूप में देखा जा रहा है।याद रहे कि पहले ही भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी काशी एवं भारत की राजधानी नई दिल्ली में अहम ब्रह्मास्मि को संस्कृत और संस्कृति प्रेमियों का ऐतिहासिक प्रतिसाद मिल चुका है।

भारत में विश्व इतिहास की पहली मुख्यधारा की संस्कृत फ़िल्म अहम ब्रह्मास्मि की अपार सफलता के बाद संस्कृत के अन्तर्राष्ट्रीय ब्राण्ड ऐम्बैसडर मेगास्टार आज़ाद ने अहम ब्रह्मास्मि का लंदन में वर्ल्ड प्रीमीयर कर भारत की महिमा और गरिमा को विश्व के कोने कोने में पहुँचाने का ऐतिहासिक काम कर रहे हैं। हज़ार सालों की ग़ुलामी में क़बिलाई आक्रांताओं और अंग्रेज़ों ने भारत की सनातनता और दैवी संस्कृति और देवभाषा संस्कृत को समाप्त करने का हर सम्भव प्रयास किया लेकिन राष्ट्रवादी सनातनी फ़िल्मकार मेगास्टार आज़ाद ने माँ भारती के वैभव को फिर से जाग्रत,जीवंत और उन्नत बनाने का निर्णय किया है। मॉ भारती के कोटि-कोटि सनातनी सपूतों की ओर से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के महानायक मेगास्टार आज़ाद को साधुवाद।






Comments


bottom of page